Thursday, 18 February 2016
रोचक तथ्य
- Thursday, 18 February 2016
- Vijender Godara
- Share
- Tweet
1. जरुरत से ज्यादा टेंशन आपको दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती हैं |
2. जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात तो बहुत कम जागते हैं या बिलकुल नहीं जागते |
3. अगर कोई आप कि तरफ घूर रहा होता हैं तो आपको खुद अहसास हो जाता हैं चाहे आप नींद में ही क्यों न हो ।
4. अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वह कार से दुगुना तेजी से दौड़ेगी |
5. हाथी ही एक ऐसा जानवर हैं जो कूद नहीं सकता |
अभी पढ़िए - तकनीकी दुनिया के रोचक तथ्य
6. कुछ कीड़े भोजन न मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं |
7. दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया कि गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती हैं |
8. छींकते वक्त दिल कि धड़कन एक सेकंड के लिए रुक जाती हैं |
9. स्त्रियों के कमीज के बटन बायीं तरफ जबकि पुरुषों के कमीज के बटन दायीं तरफ होते हैं |
10. 30 घंटे का दिन होता, अगर पृथ्वी का चंद्रमा नहीं होता |
अभी पढ़िए - Ajab Gjab Dunia ke Rochak Tathya
This post was written by: Vijender Godara
यह वेबसाईट Vijender Godara द्वारा संचालित है । मेरा लक्ष्य आपको हिन्दी भाषा में आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाना है । मेरे से फेसबुक पर जुडे । Facebook Page वेबसाईट - Visit Blog
0 Responses to “रोचक तथ्य”
Post a Comment
यदि आपको रोचक जानकारियों युक्त कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट अवश्य करें ।
आपके सुझाव हमारी मेहनत को सफल बनाते है ।