Sunday, 14 February 2016
गजब के रोचक तथ्य
- Sunday, 14 February 2016
- Vijender Godara
- Share
- Tweet
1. ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं |
2. कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।
3. छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है |
4. लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी |
5. विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया |
ये भी देखें → Google के बारे में रोचक तथ्य अभी पढ़िए
6. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब को डाल दिया जाए तो वह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा |
7. अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं |
8. अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप के आँख का डेला (Eyeball) तिड़क सकता है |
9. अल्बर्ट आइन्सटाइन के अनुसार हम रात को आकाश में जो लाखों तारे देखते है, वे उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है | हमें तो उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखाई देता है |
10. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्कर लगाने जितना चलता है। यह लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है |
कैसे लगे ये गजब के रोचक तथ्य
अगर आपके पास भी है ऐसे गजब के रोचक तथ्य हमें भेजे फेसबुक पेज पर या ईमेल करें |
पंसद आने पर आपके नाम के साथ उन्हें यहां इस वेबसाईट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा |
ये भी देखें → Google के बारे में रोचक तथ्य अभी पढ़िए
# तकनीकी दुनिया की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें
This post was written by: Vijender Godara
यह वेबसाईट Vijender Godara द्वारा संचालित है । मेरा लक्ष्य आपको हिन्दी भाषा में आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाना है । मेरे से फेसबुक पर जुडे । Facebook Page वेबसाईट - Visit Blog
0 Responses to “गजब के रोचक तथ्य”
Post a Comment
यदि आपको रोचक जानकारियों युक्त कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट अवश्य करें ।
आपके सुझाव हमारी मेहनत को सफल बनाते है ।