Thursday, 18 February 2016
कुछ गजब के रोचक तथ्य
- Thursday, 18 February 2016
- Vijender Godara
- Share
- Tweet
1. एक औसतन इन्सान दिन में 10 बार हँसता है |
2. छींकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छींकते समय दिल की गति एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है |
3. चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते है |
4. यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे |
5. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढ़ना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे |
ये भी देखें → विज्ञान के कुछ अद्भूत रोचक तथ्य पढ़े
6. बिल गेट्स हर सेकण्ड में करीब 12000 रूपये कमाते हैं, यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये |
7. .आप को कभी भी यह याद नहीं रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था |
8. Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है |
9. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं |
10. आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड्डियाँ आप के पैरों में होती हैं |
ये भी देखें → पृथ्वी के बारे में कुछ गजब के रोचक तथ्य
This post was written by: Vijender Godara
यह वेबसाईट Vijender Godara द्वारा संचालित है । मेरा लक्ष्य आपको हिन्दी भाषा में आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाना है । मेरे से फेसबुक पर जुडे । Facebook Page वेबसाईट - Visit Blog
0 Responses to “कुछ गजब के रोचक तथ्य”
Post a Comment
यदि आपको रोचक जानकारियों युक्त कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट अवश्य करें ।
आपके सुझाव हमारी मेहनत को सफल बनाते है ।